Sahara India Refund List 2024: इस लिस्ट में नाम है तो मिलेगा पूरा पैसा वापस, यहां से चेक करें नई लिस्ट में नाम
Sahara India Refund List 2024 – हमारा देश दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इस आबादी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा भी है जो कम शैक्षणिक योग्यता होने के कारण गरीबी में जीवन यापन करते हुए देखी जाती है यह गरीब आबादी अपना जीवन यापन करने के लिए देश में छोटे-मोटे रोजगारों के सहारे अपना जीवन यापन करने का प्रयास करते हुए जीवन व्यतीत करते हैं।
लेकिन यह सभी गरीब आबादी के व्यक्ति अपनी कमाई हुई जमा पूंजी के लिए बहुत ही संरक्षित व्यवहार करते हुए देखे जाते हैं। इसके साथ-साथ यह अपनी जमा पूंजी को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी समझते हैं।
इन सभी व्यक्तियों की शैक्षणिक योग्यता कम होने के कारण अनेकों बार ऐसा देखा गया है कि उनकी जमा पूंजी के साथ खिलवाड़ किया जाता है आज के समय में इस खिलवाड़ को फ्रॉड या स्कैम के नाम से जाना जाता है। इसी प्रकार का स्कैम आज से कुछ सालों पहले सन 2009 में सहारा इंडिया के द्वारा भारत के आम नागरिकों जैसे रिक्शा वाले, रेवड़ी वाले के तरह अनेक लोगों के साथ किया गया था।
इस स्कैम में पता चला था कि देश के सामान्य वर्ग के व्यक्तियों ने इसमें कुछ हजार रुपए का निवेश किया था किंतु कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसमें लाख से कई लाख रुपए तक का निवेश कर रखा था इस स्कैम की पता चलने के बाद इसमें निवेश करने वाले निवेशकों ने अपना पैसा वापस मांगने के लिए कई बार रोडो पर प्रदर्शन तक किया था
Sahara India Refund List 2024 Overview
Name Of Article | Sahara India Refund List 2024 |
Company Name | Sahara India Pariwar |
Portal Name | mocrefund.crcs.gov.in |
Portal Launch Date | 8 July 2023 |
Who Can Apply This Portal | All Investors |
Apply Mode | Online |
During Refund Money | Within 45 Days From The Date Of Apply |
Official Website | https://mocrefund.crcs.gov.in/ |
Home Page | Click Here |
इसे देखकर कई लोगों ने इसमें कोर्ट को बीच में दखल देने के लिए कहा था और कोर्ट ने इन सभी निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए मंजूरी देदी थी सभी निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए सरकार के द्वारा सहारा इंडिया रिफंड नामक पोर्टल की शुरुआत की गई है इसके द्वारा जिन निवेशकों ने इस स्कैम में अपना निवेश को खो दिया था उन्हें निवेश वापसी के लिए सहारा इंडिया पोर्टल पर आवेदन करना होगा,
आवेदन करने के बाद उन्होंने अपनी निवेश वापसी की सूची जांचनी होगी अगर उसमें उनका नाम होगा तो उन्हें निवेश राशि प्रदान कर दी जाएगी अगर आपने भी इसे स्कैम में अपना निवेश खोया है और आप अपनी निवेश वापसी के लिए आवेदन किए हैं तो आपको निवेशवासी की सूची में अपना नाम देखना होगा जिसके लिए लेख को अंतिम तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
Sahara India Scam क्या था?
सहारा इंडिया की शुरुआत 1978 में गोरखपुर में हुई थी सहारा इंडिया अपनी कंपनी मैं इनवेस्ट करने वाले निवेशकों को उनके निवेश राशि पर अच्छी ब्याज दरें प्रदान करता था जिस कारण ब्याज दर अधिक होने के कारण देश के अनेकों अमीर और सामान्य वर्ग के व्यक्ति इस कंपनी के की स्कीम में निवेश करने को आकर्षित होते हुए देखे गए थे शुरुआत में कंपनी के द्वारा निवेश करने वाले निवेशकों को उनकी राशि पर अच्छा ब्याज प्रदान किया गया जिस कारण इसकी चर्चाएं देश में हर तरफ होने लगी थी कंपनी ने साल कुछ सालों में कई लाखों निवेशकों का विश्वास भी जीत लिया था और कुछ ही सालों में करोड़ों रुपए का निवेश भी अर्जित किया था।
किंतु 2009 में कंपनी के द्वारा आईपीओ लाने का प्रयास किया गया इसी बीच सेबी को कंपनी के निवेशकों से धोखाधड़ी से जुड़ी कुछ जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद सेबी ने निवेशकों से कंपनी में निवेश करने पर रोक लगाने और सेबी ने सहारा कंपनी को निवेशकों को उनकी ब्याज दरों के अनुसार रुपए लौटाने को कहा किंतु कंपनी अपने निवेशकों का पैसा लौटाने में असक्षम रही थी निवेश की वापसी न किए जाने पर इस कंपनी के मालिक सुब्रत राय को जेल में भी जाना पड़ा था।
Sahara India की निवेश वापसी कब और कितनी होगी?
सहारा इंडिया में निवेश करने वाले सभी निवेशकों को उनके निवेश राशि के लिए आवेदन करना होगा आवेदन करने के 10 से 20 दिनों के बाद उनके निवेश राशि उनके बैंक खाते में आ जाएगी लेकिन यह निवेश राशि कितनी होगी इसका सवाल आवेदकों के मन में उठता हुआ देखा जाता है तो हम उन्हें बताना चाहते है निवेश वापसी के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को उनकी निवेश राशि और निवेश राशि पर ब्याज राशि को जोड़कर निवेश वापसी को प्रदान किया जाएगा यह निवेश राशि कुछ हजार या उससे अधिक भी हो सकती है।
निवेश वापसी की सूची जांचने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर सहारा रिफंड सूची का विकल्प आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपकी जन्मतिथि, पंजीकरण संख्या, नाम, जिला दर्ज करने को कहा जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- अब आपके सामने आपके शहर की सूची आ रही होगी जिसमें अपना नाम आप आसानी से जांच सकते हैं।
Some Important Link
Sahara India Refund List 2024 | Click Here |
Telegram Group | Join Now |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
sahara india,sahara india refund portal,sahara refund portal,sahara india ka paisa kab milega,crcs refund portal sahara india,sahara india ka paisa kaise milega,sahara india refund apply online,sahara india latest news,sahara refund,sahara india refund,sahara india ka paisa kab milega 2024,sahara refund portal launch,sahara india refund news,sahara india refund process,sahara india crcs refund portal,sahara india ka paisa kab tak milega,sahara refund process